Sunday, 15 July 2018

नयी सुबह 
नयी उम्मीदों के नाम,
नए अभियानों के प्रति उठी आतुरता के नाम,
आदतों के रूप में ढल रही ज़िन्दगी के 
गतिरोध को तोड़ने के नाम,
ज़िंदादिली के नाम,
पराजयों से सीख लेकर आगे बढ़ते रहने के नाम,
संघषों के कठिन दौर में लगातार लड़ते रहने की ज़िद के नाम,
दुखों के साथ ही खुशियों का बोझ उठाने की क्षमता के नाम,
तमाम कठिनाईयों के बावजूद भी इस ज़िन्दगी को प्यार करते रहने के नाम,
अचंभित कर देने वाले बदलावों के नाम,
बदलाव के उस विज्ञान को जानने के नाम,
और खुद को नया करते रहने के नाम...




No comments:

Post a Comment